Breaking News

जफराबाद क्षेत्र में अराजक तत्वों का हौंसला बढ़ा


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

जफराबाद क्षेत्र में अराजक तत्वों का हौंसला बढ़ा
अब क्षेत्र में आयोजित शादी में मचाते हैं उत्पात

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत किरतापुर बरैया गांव में बीती रात को आयोजित शादी समारोह में गांव के कुछ युवकों ने नशे में धुत होकर बारातियों के खाने-पीने के सामान के नष्ट करते हुए कुएं में फेंका। साथ ही मना करने पर दबंगों द्वारा मारपीट करके कई लोगों को घायल कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जिलेदार हरिजन की लड़की की शादी बीती रात 14 नवंबर को थी। द्वार पूजा लगने के बाद बारातियों द्वारा जब भोजन करने के लिए आए तो इसी बीच गांव के कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर बारातियों के खाने-पीने के सामान को नष्ट कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ युवक को शरारती लोगों द्वारा जमकर मारपीट कर दिया गया जिसे बचाने में गोलू, वीरू, मोनू, शंकर को भी चोट आयी। बीच-बचाव करते समय आरोप है कि किसी रिश्तेदार के सोने की अंगूठी गायब हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। फिलहाल देखना अब यह है कि क्या ऐसे शरारती लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करती है या नहीं?

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments