Breaking News

डा. विनोद कन्नौजिया ने दिव्यांग बच्चों को दिया पठन-पाठन सामग्री


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

डा. विनोद कन्नौजिया ने दिव्यांग बच्चों को दिया पठन-पाठन सामग्री

बक्शा, जौनपुर। राष्ट्रीय बाल दिवस पर हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के दिव्यांग बच्चों को कापी-पेन वितरित किया गया। इसके पहले स्कूल के सचिव प्रमोद माली ने दिव्यांग बच्चों का परिचय दिया जहां डा. मिथिलेश मौर्य ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी समय-समय पर देते रहना चाहिये। शिक्षा से इन बच्चों में सुधार लाया जा सकता है। इसी क्रम में डा. विनोद कन्नौजिया ने बताया कि दिव्यांगता कई कारणों से हो सकती है। गर्भवती महिलाओं गर्भावस्था के समय काफी सावधानियां रखनी चाहिये। वहीं बक्शा प्रधानपुत्र अजीत मौर्य ने बढ़ते ठण्ड को देखते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को रजाई जल्द वितरित कराऊंगा। इस मौके पर डा. विनोद कन्नौजिया आशीर्वाद हास्पिटल, डा. मिथिलेश मौर्य सुदामा हास्पिटल, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तूलिका मौर्य, सपा नेत्री पूनम मौर्य, अमिता मौर्य, सतीश यादव, अरुण मौर्य, अनुराग गौतम, रमेश चन्द्र गौतम सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले सभी का स्वागत अजीत मौर्य ने किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की सदस्य शिल्पा गुप्ता, मनोज माली, दीपकिरण गुप्ता, शिवपूजन माली, सुदामा, उषा देवी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments