जेसीआई क्लासिक ने 15-18 वर्ष तक के बच्चों के लिये लगवाया टीकाकरण शिविर
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
जेसीआई क्लासिक ने 15-18 वर्ष तक के बच्चों के लिये लगवाया टीकाकरण शिविर
जौनपुर। कोरोना को देखते हुये 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान को गति पहुंचाने हेतु जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आह्वान पर जेसीआई क्लासिक ने अध्यक्ष अभिताश गुप्त के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों व निजी कोचिंग प्रतिष्ठानों पर सरकारी समन्वय से उपरोक्त उम्र के बच्चों के लिये टीकाकरण शिविर लगवाया। शिविर में लगभग 100 से भी ज्यादा बच्चों ने कोविड 19 के प्रतिरोधी टीके की प्रथम खुराक ली। टीकारण कार्यक्रम के संयोजक अमित पांडेय ने बताया कि टीकाकरण शिविर में बच्चों ने बेहद जोश के साथ प्रतिभाग करते हुये टीकाकरण करवाया। इसी क्रम में जेसीआई क्लासिक संस्था ने कोविड 19 के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु शपथ दिलाते हुये उनसे अनुरोध किया कि वह अपने मित्रों व परिजनों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। संस्थाध्यक्ष अभिताश गुप्त ने केन्द्र सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि निश्चित तौर पर युवा वर्ग का टीकाकरण एक सराहनीय प्रयास है जो देश के भविष्य को सुरक्षित रखने में अहम कदम साबित होगा। अन्त में सचिव आशीष गुप्ता ने श्री आरके साहू स्कूल चौकियां व यूएस ट्यूटोरियल परमानतपुर के प्रबन्धकों समेत सभी सदस्यों व टीकाकरण के लिये निर्धारित टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments