Breaking News

वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक व विनोद सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक व विनोद सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष
आदर्श इण्टर कालेज रेहारी की प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न
डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आदर्श इण्टर कालेज रेहारी के प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया जहां सर्वसम्मत से वीरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रबंधक और विनोद सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। तत्पश्चात् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कालेज की गरिमा को कायम रखते हुए विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राथमिकता होगी। इसके पहले पर्यवेक्षक/सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रमेश चन्द्र यादव व चुनाव अधिकारी पवन सिंह की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। तय अवधि तक एक-एक आवेदन होने से सभी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों में बालेन्द्र सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष, राम नारायण सिंह उप प्रबंधक, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष के अलावा उदयभान सिंह, राकेश सिंह, गौरी शंकर दुबे, छोटे लाल यादव सहित नौ कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये। इसके बाद उपस्थित लोगों ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर वंश नारायण सिंह, विजय बहादुर सिंह, वेंकट रमन सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments