Breaking News

मजलिसे बरसी 9 जनवरी को



samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

मजलिसे बरसी 9 जनवरी को
    जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सैयद इकबाल कमर की मजलिसे बरसी 9 जनवरी दिन रविवार को बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली में सुबह 10 बजे से होगी। मजलिस को खेताब मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कालेज फैजाबाद, पेशखानी मेंहदी मिर्जापुरी, रेहान मेंहदी व शम्सी आजाद जौनपुरी करेंगे। सोजख्वानी समर रजा जैदी व उनके हमनवा पढ़ेंगे। अंजुमन शमशीरे हैदरी सदर इमामबाड़ा नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। इस आशय की जानकारी सैयद हसनैन कमर दीपू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments