नगर पंचायत कार्यालय को माधोपट्टी में बनने का हुआ विरोध
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
नगर पंचायत कार्यालय को माधोपट्टी में बनने का हुआ विरोध
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नवगठित ग्राम पंचायत कजगाव का कार्यालय माधोपट्टी गांव में बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। साथही सोमवार को भारी संख्या में लोगों ने विरोध किया। ज्ञात हो नव सृजित नगर पंचायत कजगांव के गठन के बाद काम चलाने के लिए अस्थायी कार्यालय कजगाव के मुख्य बाजार में स्थित पानी टंकी परिसर में बनवा दिया गया था। उसको कैम्प कार्यालय के नाम से चलाया जाने लगा। शासन द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रुपये नगर पंचायत कार्यालय के लिए स्वीकृत कर दिया। कार्यालय को माधोपट्टी गांव में बनाये जाने के लिए जमीन में नींव खुदाई का काम शुरु हो गया। इसको देखकर अन्य मोहल्ले के लोग भारी संख्या में कैम्प कार्यालय के गेट के पास जमा हो गये। लोगों ने जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि कजगांव नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जो पूरे नगर पंचायत का मध्य है, में नगर पंचायत के कार्यालय का कार्यालय खोला जाय जिससे सभी को कार्यालय का लाभ मिल सके। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने भीड़ को हटाते हुये दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना तथा उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में रामजीत, ताजुद्दीन अंसारी, गोपाल शर्मा, कल्लू मौर्य, शुभम मौर्य, विपिन शर्मा, विवेक मौर्य, देवी, प्रमिला, नगीना, लालती आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments