ताइक्वाण्डो के पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
ताइक्वाण्डो के पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
जौनपुर। वाराणसी में बीते 27 से 30 दिसंबर को आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जनपद के पट्टी जमालापुर निवासी आदित्य सिंह व जमुआरी मुफ्तीगंज के निखिल राय को गोल्ड मेडल व पिलखिनी गौराबादशाहपुर निवासी श्रवण कुमार और जमुआरी मुफ्तीगंज के कार्तिकेय राय को सिल्वर मेडल मिला। इसी तरह कबीरुद्दीनपुर के अनुराग यादव, इमलो पांडेय पट्टी के शिवम बिन्द व नईगंज आदर्श कालोनी के विराट मिश्रा ने ब्रोंज मेडल जीता। वहां से मेडल लेकर वापस लौटे खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान इस मौके पर कोच संजय पाल व प्रवीण मिश्रा को जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने दिया। साथ ही डा. सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जौनपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह भी मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments