संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 21 फरवरी से #samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava#neeraj#niraj#niraj chitravanshi
samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 21 फरवरी से
जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार में स्थित गोकुल घाट पर 21 से 28 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इसके पहले 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा निकलेगी जो शिवाला घाट मिसिरपुर से प्रारम्भ होकर पुराना पान दरीबा, पांचो शिवाला मन्दिर, बाजार भुआ, बाजार तोल्हा, पुरानी बाजार, बेगमगंज होते हुये कथास्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। उक्त आयोजन श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति यमदग्निपुरम् द्वारा होगा जहां कथा व्यास के रूप में डा. रजनीकान्त द्विवेदी जी महाराज विराजमान रहेंगे। 21 फरवरी को वेदी स्थापना से शुरू यह अनुष्ठान 28 फरवरी को पूर्णाहुति यज्ञ एवं भण्डारा के साथ सम्पन्न होगा जहां प्रतिदिन सायं 5 बजे से दैनिक सोपान चलेगा।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments