Breaking News

आज संविधान बचाने की जरूरत हैः राष्ट्रीय महासचिव


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

आज संविधान बचाने की जरूरत हैः राष्ट्रीय महासचिव

भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देकर सपा सरकार बनाना हैः लाल बहादुर

बाबा भीमराव अम्बेडकर वाहिनी की बैठक में जुटे तमाम दिग्गज

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को बाबा भीमराव अंबेडकर वाहिनी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा कि आज संविधान बचाने की जरूरत है। बाबा साहब ने हमें संविधान को विरासत के रूप में दिया जिसे सत्ता पक्ष के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं जिसे बचाने के लिए हम सभी को जातिवाद, धर्म व मजहब को दरकिनार करते हुए एकजुट होने की आवश्यकता है तथा उसी एकजुटता के बल पर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा दबे, कुचले, शोषित, वंचित, किसान, मजदूर, बेरोजगार और नौजवान के हित में संघर्ष किया तथा संविधान का पालन करते हुए कार्य किया लेकिन देश और प्रदेश की वर्तमान सरकारें जो देश में अपना संविधान थोपना चाहती हैं तथा जो देश की अखंडता और एकता के लिए खतरा है, के सामने हमें डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर समाजवादी सरकार बनाना है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष व बाबा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शिवम प्रकाश ने कहा कि हमें तमाम प्रकार की तकलीफें उठाकर भी संविधान की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना है जिसके लिए हम सभी लोग कृत संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। इस अवसर पर आरके प्रसाद, रजित सोनकर, जितेन्द्र मौर्य, श्रवण जायसवाल, अरशद कुरैशी, राजेश यादव, मुकेश यादव, रिजवान हैदर, बबलू कुमार, अनिल गौतम, राहुल गौतम, शबनम नाज, आसिफ शाह, महेश यादव, संजीव यादव सहित तमाम सपाजन मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments