अहियापुर का आयुष भी फंसा है यूक्रेन में, परिजन परेशान
samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava
अहियापुर का आयुष भी फंसा है यूक्रेन में, परिजन परेशान
जौनपुर। यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होती जा रही है। तमाम लोगों में नगर के अहियापुर निवासी एक युवक भी फंसा हुआ है जिसका नाम आयुष जायसवाल है। उक्त मोहल्ला निवासी आयुष नीरज जायसवाल व पिंकी जायसवाल का पुत्र है जिसका घर अहियापुर में पुराना पावर हाउस के पास है। परिजनों के अनुसार आयुष यूक्रेन के केएनएमयू हास्टल 5 में रहकर वहीं पढ़ाई भी करता है। परिजनों ने भारत सरकार से अपने पुत्र को वापस मंगाने की मांग किया है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments