#देवनगर कालोनी के शिवालय पर 22वां भण्डारा 3 मार्च को
samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava
देवनगर कालोनी के शिवालय पर 22वां भण्डारा 3 मार्च को
जौनपुर। बाबा विश्वनाथ धाम प्राचीन शिवालय शिव मन्दिर देवनगर कालोनी कुरचनपुर (ईशापुर रोड) पर 22वें विशाल भण्डारा का आयोजन 3 मार्च दिन गुरूवार की सायं 7 बजे से सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी प्रबन्धक चन्द्रशेखर सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं आयोजन समिति से जुड़े रंजीत सोनकर ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील किया है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments