सखी वेलफेयर# samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava
सखी वेलफेयर ने ‘ब्रेकिंग द बाएस’ विषय पर किया संगोष्ठी का आयोजन
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिटी स्टेशन स्थित श्री गुरुपद संभवराम अकेडमी विद्यालय में ब्रेकिंग द बायस विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर विद्यालय में नारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन तथा फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सपना सिंह ने ब्रेकिंग द बाएस विषयक गोष्ठी में कहा कि सभी महिलाओं को समान हक एवं सम्मान, बिना शिक्षा के हासिल नहीं हो सकता तथा कल की नारी तभी सशक्त होगी, जब वह शिक्षित और स्वस्थ होगी।
इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा ने सभी बालिकाओं को भेदभाव मिटाकर प्रत्येक क्षेत्र में समान अधिकार हासिल करने हेतु पूरी तन्मयता से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रबंधक रीना सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, शीला राय सहित अन्य अपने विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में सुजाता जायसवाल व विजयलक्ष्मी यादव ने बालिकाओं में फ्री सेनेटरी पैड नेपकीन का वितरण किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. पंकज सिंह ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments