केराकत##samadhannews365#niraj kumar srivastava
लगातार दूसरी बार केराकत सर्किल में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ चुनाव
केराकत, जौनपुर। 7वें चरण के मतदान के दिन स्थानीय सर्किल में पुनः इतिहास रचा गया। जब सभी चारों थाना क्षेत्र में सकुशल शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। इसके पहले 2021 में भी पंचायत का चुनाव पहली बार शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ था। क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी की गाड़ी अपने काफिले के साथ सुबह 6 बजे से लगातार रात्रि 8 बजे तक सम्पूर्ण क्षेत्र में चक्रमण करती नजर आई जिसमें सबसे आगे गाड़ी में केराकत के क्षेत्राधिकारी स्वयं लाठी लेकर बैठे नजर आ रहे थे। अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही में भी सर्किल केराकत पूरे जनपद में अव्वल रहा जहां 18000 व्यक्ति को पाबंद करने के साथ 500 पर मिनी गुण्डा, 40 पर गैंगेस्टर व 150 मुकदमे आबकारी व शस्त्र अधिनियम के चुनाव अधिसूचना के बाद लिखे गए थे। इसी कार्यवाही का परिणाम रहा कि अराजक तत्वों की कमर टूट गई। कोई भी कानून को आजमाने का प्रयास नहीं कर सका। पुलिस द्वारा दिव्यांगों को भी मतदान करने में सहायता प्रदान की गयी। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस के इस रूप की जमकर सराहना की जा रही है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments