Breaking News

#जेसीआई #जौनपुर #क्लासिक ने किया #रंगभरी #एकादशी का #कार्यक्रम# samadhannews365@niraj chitravanshi


जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने किया रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर बताया गया कि जब भगवान शिव जी शादी के बाद माता गौरी को पहली बार काशी लेकर आए थे तो रंग-गुलाल से उनका स्वागत हुआ था। तब से आज तक बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम मनाया जाता है। साथ ही शिव-पार्वती की रंगों से श्रृंगार करते हुए पूजन-अर्चन किया जाता है। एकता गुप्ता ने लोगों को अबीर-गुलाल लगाया तो प्रियंका गुप्ता ने बाबा भोलेनाथ एवं होली की गीत गाते हुए एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में समाजसेवी ज्योति सिन्हा ने खूबसूरत फगुआ गीत से सबका मन मोह लिया। साथ ही डा. लता सिंह ने मथुरा वृंदावन में होने वाले रंगभरी एकादशी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध रंगभरी एकादशी हमारे समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संदेश भी देती है। इस अवसर पर प्रीति गुप्ता, विभा गुप्ता, प्रियंका पांडेय, प्रतिमा गुप्ता, प्रियंका जायसवाल, गुंजन अग्रहरी, गुंजन, शुभम, माया साहू, ममता साहू आदि की उपस्थिति रही।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments