#जौनपुर के 4 #वर्तमान #माननीय हो गये पूर्व, #आखिर क्यों? samadhannews365@niraj chitravanshi
जौनपुर के 4 वर्तमान माननीय हो गये पूर्व, आखिर क्यों?
जौनपुर। इस बार के विधानसभा चुनाव के आये परिणाम के बाद पता चला कि जनपद के कुछ वर्तमान माननीय अब पूर्व हो गये। ऐसे में लोगों में इस बात की चर्चा है कि ऐसे माननीयों को मतदाताओं ने अस्वीकार क्यों कर दिया? फिलहाल बात चाहे जो हो लेकिन इससे यह स्पष्ट जरूर हो गया है कि किसी भी माननीय की पुनः ताजपोशी जनप्रिय, लोकप्रिय, विकास आदि से ही हो सकती है। बता दें कि 4 बार के विधायक एवं 2 बार के मंत्री रहे शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई को पहली बार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सांसद हरिवंश सिंह के पुत्र रमेश सिंह ने हरा दिया। वह भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी हैं। वहीं 2017 को मुंगराबादशाहपुर से बसपा की विधायक रहीं सुषमा पटेल इस बार मड़ियाहूं से सपा की उम्मीदवार रहीं लेकिन यहां भाजपा की सहयोगी दल अपना दल एस के प्रत्याशी आरके पटेल ने हरा दिया। वहीं केराकत सुरक्षित विधानसभा के भाजपा के विधायक रहे दिनेश चौधरी को 3 बार के सपा सांसद रहे तूफानी सरोज ने हरा दिया। इसी तरह जफराबाद से भाजपा के विधायक रहे डा. हरेन्द्र सिंह को पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे जगदीश नारायण राय ने हरा दिया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
Since code isn’t vulnerable to sudden suits of madness, the only believable clarification was that someone was dishonest. Spinning-reel slots particularly are revenue juggernauts for 카지노사이트 most casinos, outperforming table video games like blackjack, video poker machines and different forms of playing. Slots are the best video games within the casino to play — spin the reels and take your probabilities. Players have no control over what combinations will present up or when a jackpot will hit. It's essential to learn the glass or help menu and learn what kind of machine it's. The three main forms of reel-spinning slots are the multiplier, the buy-a-pay, and the progressive.
ReplyDelete