Breaking News

#नालियों का गंदा पानी #सड़क से अब #घरों में घुस रहा, #विभाग मौन # samadhannews365#niraj chitravanshi



नालियों का गंदा पानी सड़क से अब घरों में घुस रहा, विभाग मौन
जौनपुर। नगर के ईशापुर वार्ड के अंतर्गत मोहल्ला बोदकरपुर में इन दिनों नाली आदि की साफ-सफाई न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर लबालब भरा रहा है। इसके चलते राहगीरों व मोहल्लेवासियों को उधर से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार निष्प्रयोज्य हो चुके नगर पालिका ट्यूबवेल स्थित एवं इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के सामने बनी नगर पालिका की नाली को सफाईकर्मियों द्वारा समय-समय पर साफ न किये जाने से नाली जाम रहता है। ऐसे में पिछले कई दिनों से लोगों के घरों का गन्दा पानी सड़कों पर आ रहा है। इसके चलते इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल एवं आरएन टैगोर में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही मोहल्ले के लोगों सहित उधर से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि विगत वर्ष सफाई अभियान में सदर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्वयं इस मोहल्ले में सफाई अभियान में सफाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सफाई हेतु निर्देश भी दिया था परन्तु इस समय उनकी बातों को भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। इसके चलते मोहल्ले में जलजमाव रहता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों सहित कोरोना जैसी महामारी फैलने की आशंका से यहां के लोग भयभीत हैं। ऐसे में मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्या के समाधान की मांग किया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments