गोद लिये टीबी मरीजों को दिया गया पोषण किट
samadhannews365#niraj chitravanshi
गोद लिये टीबी मरीजों को दिया गया पोषण किट
सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने किया जागरूकता कार्यक्रम
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कालोनी के तत्वावधान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत के तहत मरीजों को पोषण किट (चना, गुड, मूंगफली, सत्तू, गजक, बोर्नविटा) वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टी.बी. हास्पिटल के पीएसटीएस नवीन सिंह ने कहा कि क्षय रोगी पूर्णतया स्वस्थ हो सकता है। बशर्ते वह दवा की कोर्स को पूरा करें। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंधक डा. सत्यव्रत त्रिपाठी ने कहा कि संस्था द्वारा टी.बी. मरीजों को गोद लेकर खानपान एवं पोषण तत्व संस्था द्वारा उपलब्ध कराना बहुत ही पुनीत व सराहनीय कार्य है। पहले लोग विदेशों में पहुंच रखने वाले भी टी.बी. मरीज को इलाज कराकर नहीं बचा पाते थे लेकिन विज्ञान का विकास हुआ। आविष्कार हुआ। दवाओं की खोज हुई। सरकार ने काम किया। अब टी.बी. को हम समाप्त करने की तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि संस्था पूर्णतया सामाजिक सरोकार से जुड़के अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर सुभाष चौधरी, रंजना शुक्ला, वंदना उपाध्याय, प्रमोद प्रजापति, आशीष गौतम, उत्तम शर्मा, राम भरत यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, दिनेश मौर्य, ठाकुर प्रसाद राय, हिमांशु उपाध्याय आदि मौजूद रहे। अन्त में आयोजक/संस्था सचिव/पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संजय उपाध्याय ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments