बलिया के पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में जौनपुर की सड़कों पर उतरे कलमकार
Samadhannews365#Niraj Chitravanshi
बलिया के पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में जौनपुर की सड़कों पर उतरे कलमकार
मड़ियाहूं, जौनपुर। बलिया में पर्चा लिक मामले का उजागर करने वाले पत्रकारों पर की गई कार्यवाही से नाराज स्थानीय तहसील क्षेत्र के कलाकारों ने सांकेतिक विरोध किया। साथ ही महामहिम राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि बलिया प्रशासन ने पत्रकारों के खिलाफ जो कार्यवाही की गई है, उसे वापस लेते हुये बिना शर्त उनकी रिहाई की जाय। बलिया प्रशासन ने पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर गिरफ्तारी किया है। ऐसे में ऐसे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं जबकि पत्रकारों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। प्रशासन ने अपनी गर्दन बचाने के लिए ऐसी कहानी गढ़ी कि नकल माफिया की करतूत उजागर करने वालों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। ऐसे में नाराज कलमकार के सिपाहियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की टीम काली पट्टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल करते हुए उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सहित अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को ज्ञापन रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया। कलमकारों ने कहा कि बलिया प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किया जाय और निर्दोष फंसाए गए पत्रकारों को बिना शर्त रिहा किया जाय। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, रवि सिन्हा, रवि केसरी, अजय दुबे, विनय तिवारी, राहुल यादव, कमलेश दुबे, शम्भू तिवारी, शमीम अहमद, शादाब अंसारी, कौशल पांडेय, सोनू गुप्ता, कपिल सिंह, शिवम पांडेय, शादाब अंसारी दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments