Breaking News

दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी की शादी के लिये ज्ञान प्रकाश सिंह ने दी आर्थिक सहायता





samadhannews365#Niraj Chitravanshi

दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी की शादी के लिये ज्ञान प्रकाश सिंह ने दी आर्थिक सहायता

कोरोना में दिवंगत हुए दम्पत्ति के 6 बच्चों को समाजसेवी ज्ञान प्रकाश ने लिया गोद

जौनपुर। बीते वर्ष कोरोना के रूप में आयी महामारी में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए 6 बच्चों को गोद लेने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने उन्हीं में से सबसे बड़ी बेटी अंजनी के विवाह के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिससे उसकी शादी में किसी प्रकार समस्या न हो। उक्त सहायता जौनपुर में श्री सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रूपेश रघुवंशी शिवा ने खेतासराय क्षेत्र के पकड़ी निवासी उक्त अनाथ बेटी को अपने हाथों से दिया। मालूम हो कि बीते वर्ष आये कोरोना के दौरान पकड़ी निवासी रामवृक्ष गौतम व उनकी पत्नी मीना की मौत हो गई। माता-पिता की मौत से उनके सभी 6 बच्चे अनाथ हो गये। जानकारी होने पर समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अनाथ हुए सभी 6 बच्चों को गोद ले लिया और उनके नाम से 50-50 हजार रूपये का एफडी कराकर अपने हाथों से उन्हें दिया व साथ ही उनकी शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी भी ली। बता दें कि कुछ दिन पूर्व जानकारी हुई कि उक्त दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी अंजनी की शादी तय हो गई जिस पर समाजसेवी श्री सिंह ने आर्थिक सहयोग अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उक्त बच्ची के घर भेजा।

No comments