वरिष्ठ समाजसेवी सुशील वर्मा एडवोकेट की द्वितीय पुण्यतिथि मनी
samadhan news 365#niraj chitravanshi
वरिष्ठ समाजसेवी सुशील वर्मा एडवोकेट की द्वितीय पुण्यतिथि मनी
जौनपुर। पूर्वांचल के वरिष्ठ उद्घोषक, दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। विधि-विधान से पूजा करने के बाद हवन हुआ जहां उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर श्री वर्मा की धर्मपत्नी रीता वर्मा, पुत्री वैशाली वर्मा, स्नेहा वर्मा के अलावा डा. राजकुमार वर्मा, डा. चन्दा वर्मा, रेखा सोनी, मुकेश यादव, महेन्द्र प्रजापति, रामजी जायसवाल, विनोद यादव, अजय पाण्डेय, विदिशा जायसवाल, शशांक वर्मा, हर्षित सोनी, आयुष सोनी, शिवांगी वर्मा, हर्ष वर्मा, आकाश वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में स्व. वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments