Breaking News

डीएम व सीएमओ आवास के पास ठेले वालों का कब्जा


 

samadhannews365#nirajchitravanshi

डीएम व सीएमओ आवास के पास ठेले वालों का कब्जा

आवागमन बाधित, राहगीर परेशान, पुलिस मौन, आखिर क्यों?

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड पर अम्बेडकर तिराहे से लेकर पानी की टंकी तक खुमचा, ठेला आदि वाले अपनी दुकानें लगाकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। देखा जा सकता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास के मुख्य गेट पर से लेकर पानी की टंकी तक सब्जी, फल सहित अन्य सामग्री वाले अपनी दुकानें सजाये बैठे रहते हैं। पूछने पर पता चला कि हम सभी पुलिस को पैसा देकर यहां पर अपनी दुकान लगाते हैं जबकि जिलाधिकारी आवास के पश्चिमी दीवार के सहारे कुछ स्थान ऐसे बनाये गये हैं जहां फुटपाथ पर अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय कर सकते हैं लेकिन चर्चाओं की मानें तो सिविल लाइन पुलिस चौकी के शह पर सड़कों पर ठेला लगाकर ऐसे लोग आवागमन में बाधा बनने का कारक बने हैं। इन दुकानदारों पर न पुलिसकर्मियों का अंकुश है और न ही यातायात विभाग के लोग इस पर कोई कार्यवाही कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा लाइसेंस बनाकर इनको सही व सुरक्षित स्थान मुहैया क्यों नहीं कराया जाता जहां से ये लोग अपनी रोजी-रोटी का कार्य बखूबी कर सके। ऐसे में नगर पालिका अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। अब सवाल उठता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी आवास के बीच में से दो सड़क एक विद्युत विभाग और दूसरी सीएमओ आफिस, टीवी हास्पिटल व वाराणसी मार्ग तक जाती है। उक्त सड़क व्यस्ततम सड़कों में मानी जाती है जहां खुमचा, ठेला आदि का अतिक्रमण हो रखा है। चर्चाओं की मानें तो पुलिस विभाग के आशीर्वाद से ये दुकानें लग रही हैं जिसके कारण उन्हें हटाने की जहमत पुलिस नहीं उठाना चाहती है। इस पर अधिकारियों की भी दृष्टि नहीं जा रही है जिससे जनमानस को जाम का दंश झेलना पड़ रहा है।

No comments