डीएम से शिकायत करके पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार
samadhannews365#niraj chitravanshi
व्यक्तिगत रास्ते को अपना बनाने में तुले हैं दबंग विपक्षी
डीएम से शिकायत करके पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार
पीड़ित का आरोप: मुझ पर दबाव बनाते हैं हल्का लेखपाल व चौकी प्रभारी
जौनपुर। व्यक्तिगत रास्ते पर पड़ोसियों द्वारा अवैध ढंग से रास्ता बनाने, शिकायत करने पर चौकी पुलिस द्वारा विपक्षियों की मदद करने एवं हल्का लेखपाल द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध कब्जेदारों की मदद करने को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकरी मनीष वर्मा से शिकायत किया। साथ ही न्याय की गुहार लगाते हुये उपरोक्त लोगों से जानमाल के रक्षा की मांग भी किया। यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अन्तर्गत जोगियापुर का है जहां के निवासी अभिषेक जायसवाल पुत्र जितेन्द्र जायसवाल के अनुसार 16 दिसम्बर 1964 को उनकी दादी ने उक्त मोहल्ले में जमीन व मकान खरीदी थी जिसका नक्शा नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पास करवाकर मकान बनवाते हुये घर में आने—जाने के लिये व्यक्तिगत रास्ता भी बनाया गया है। इधर कई दिनों पड़ोस के कुछ मनबढ़ों द्वारा पुराने मकान को नया करवाते हुये पीड़ित के व्यक्तिगत रास्ते को अपना रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर चौकी प्रभारी सरायपोख्ता अरविन्द सिंह एवं आरक्षी जितेन्द्र सिंह द्वारा पीड़ित पर दबाव बनाकर विपक्षी को शह दिया जा रहा है। साथ ही हल्का लेखपाल राजवीर सिंह कहते हैं कि ऊपर से आदेश है कि इस रास्ते से विपक्षी भी आयेंगे जिसमें हल्का चौकी पुलिस भी हां—हां में मिला रही है। किसी प्रशासनिक आदेश का लिखित पत्र मांगने पर उपरोक्त लोग टाल—मटोल करते हैं जिसके चलते विपक्षी का हौंसला बुलन्द है जो लगातार निर्माण कार्य कर रहा है। विरोध करने पर दबंग विपक्षी जो काफी संख्या में हैं, लामबन्द होकर मारपीट करने लगते हैं जिसके चलते पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित के अनुसार विपक्षियों का मनमाने ढंग से अवैध निर्माण, हल्का लेखपाल व हल्का चौकी पुलिस की बातें सहित अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने की सीसी टीवी फुटेज है जिसको लेकर वह अब मुख्यमंत्री के दरबार में जायेगा।
No comments