विकलांग की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित पहुंचा डीएम दरबार#samadhannews365#niraj chitravanshi
जौनपुर। पुश्तैदी आबादी के अंश में दबंग विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा किये जाने पर पीड़ित ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगाया। व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल एवं अवकाशप्राप्त जवान दिनेश यादव फौजी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले पीड़ित रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह खुटहन थाना क्षेत्र के उदईपुर दीपी का निवासी है जो विकलांग है। गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उसकी विकलांगता एवं अकेलेपन का फायदा उठाते हुये उसके पुश्तैदी आबादी के अंश वाली जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस कब्जे में हल्का थाना पुलिस का भी उन लोगों को सहयोग प्राप्त है जिसके चलते शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं कब्जेदारों से विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी जाती है जिसके चलते वह पूरी तरह से भयभीत हो गया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग किया कि उसकी जमीन से अवैध कब्जा को हटवाते हुये जानमाल की रक्षा की जाय।
No comments