एस. एस. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक खेल दिवस
samadhannews365#nirajchitravanshi
एस. एस. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक खेल दिवस
एस. एस. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंधक डॉ.नम्रता सिंह ने किया। छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना से आरम्भ हुआ इसके बाद परम पूज्य बाबू जी एवं मेजर ध्यान चन्द्र के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्जवलित किया गया। छात्रो ने स्वागत गीत एवं मार्च पास्ट प्रस्तुत किये।
इसके बाद खेल प्रारम्भ हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में 100मी. रेस, २००मी. रेस, टैग आफ वार रीले रेस, हर्डल रेस, फास्ट साइकिल रेस , स्लो साइकिल रेस आदि कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें मुख्य अतिथि डा. नम्रता सिंह ने विभिन्न खेलों मेें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रो को पुरस्कार वितारित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इम मौके पर शिक्षा निदेशक आलोक कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. सीमा सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण मौजूद रहें।
No comments