अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की कार्ययोजना बैठक सम्पन्न #samadhannews365 #nirajchitravansh i#samadhanviews
#samadhannews365 #nirajchitravansh i#samadhanviews
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की कार्ययोजना बैठक सम्पन्न
डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के जौनपुर कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जौनपुर विभाग की कार्ययोजना बैठक रविवार को नगर खरका कॉलोनी स्थित पक्का पोखरा के समीप बालिका शिक्षा निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन पर हुई। इस मौके पर काशी प्रांत के महामंत्री तरुण शुक्ला, प्रांत सह संगठन मंत्री संजय दुबे, हिन्दू एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी एडवोकेट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम तथा समितियों के निर्माण की योजना बनाई गई। साथ ही आगामी जनवरी माह में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष ख्यातिलब्ध कैंसर चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के काशी प्रांत प्रवास के दौरान जौनपुर में उनके कार्यक्रम पर विचार—विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रांतीय सह संगठन मंत्री संजय दुबे ने सभी आयामों के समितियों के गठन पर विशेष बल दिया तो प्रांतीय महामंत्री तरूण शुक्ला ने अपने संबोधन में सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
बैठक को हिन्दू एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी एडवोकेट, विभाग कार्याध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य तिलकधारी इंटरमीडिएट कॉलेज, जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष कुंवर दुबे, हिंदू एडवोकेट फोरम के विभागाध्यक्ष चंद्रभूषण द्विवेदी, राष्ट्रीय किसान परिषद के विभागाध्यक्ष राजनाथ यादव, संगठन मंत्री घनश्याम यादव, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद की विभाग अध्यक्ष प्रीति तिवारी, जिला महामंत्री पवन राय, विभाग मंत्री अरविंद योगी, राष्ट्रीय छात्र परिषद के नगर अध्यक्ष मनसिज पांडेय, नगर मंत्री अवनीश तिवारी, विभाग उपाध्यक्ष रमेश मिश्र, पूर्व सैनिक परिषद के विभागाध्यक्ष रघुवंश यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, विवेक उपाध्याय, मंत्री रामजी सोनी, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments