सेण्ट ज़ेवियर स्कूल में मनाया गया क्रिसमस पर्व #samadhannews365 #nirajchitravanshi #samadhanviews
#samadhannews365 #nirajchitravanshi #samadhanviews
सेण्ट ज़ेवियर स्कूल में मनाया गया क्रिसमस पर्व
जौनपुर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को सेंट ज़ेवियर स्कूल शकरमण्डी एवं गौराबादशाहपुर शाखा में क्रिसमस पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, पॉपकॉर्न, शूगर कैंडी, पानी पूरी आदि की व्यवस्था थी। इस दौरान संता क्लॉज ने बच्चों में टाफियां बांटी। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य प्रीती सिंह, एसपी सिंह, सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सारे कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक मनीष चंद्रा की देख-रेख में हुआ जहां तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments