4 फ़रवरी को जौनपुर आयेंगे सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी #samadhannews365#nirajchitravanshi #samadhanviews
4 फ़रवरी को जौनपुर आयेंगे सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी
जौनपुर। आगामी 4 फ़रवरी, शनिवार को प्रातः 9 बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी जी (आईआरपीएस) माँ दुर्गा जी विद्यालय, सिद्दीक़पुर, जौनपुर में आयोजित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित संगोष्ठी में जौनपुर के लगभग 98 सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो तथा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने व उनसे संवाद के ज़रिए उनके परीक्षा, मान्यता संबंधी सवालों का जवाब देनें पहली बार जौनपुर आ रहे है। उक्त जानकारी माँ दुर्गा जी विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह व सीबीएसई की सिटी कॉर्डिनेटर डॉ रुचि शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।
No comments