एएसपी डा. संजय कुमार को दी गयी विदाई #samadhannews365#nirajchitravanshi#samadhanviews
श्वेताभ पाण्डेय एडवोकेट ने भेंट की स्मृति चिन्ह
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार का गैरजनपद के लिये तबादला होने पर नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में उनकी विदाई समारोह किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके उन्हें विदाई दिया। साथ ही उनके कार्यकाल पर चर्चा करते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही नम आंखों से सभी ने उन्हें विदाई दिया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक श्वेताभ पाण्डेय एडवोकेट ने डा. कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह एवं संचालन अश्वनी सिंह शिक्षक ने किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, पत्रकार कपिलदेव मौर्य, शम्भू सिंह, राकेशकान्त पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, इं. अजय प्रताप पाल, विरेन्द्र गुप्ता, उपेन्द्र पाण्डेय, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला, विरेन्द्र मिश्र विराट, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments