Breaking News

एस0 एस0 पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में तीन दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का हुआ समापन

 


#Samadhannews365 #nirajchitravanshi

जौनपुर | एस0 एस0 पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में तीन दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का समापन आज दिनांक 29/04/2023 को हुआ। इसका समापन मुख्य अतिथि डॉ0 नम्रता सिंह के द्वारा किया गया । सीनियर एवं जुनियर का फाइनल मैच खेला गया। सीनियर ग्रुप में रैड हाउस का मुकाबला येलो हाउस से हुआ । जिसमें रेड हाउस विजयी रहा। तथा जुनियर ग्रुप में ब्लु हाउस एवं ग्रीन हाउस के मध्य खेला गया जिसमें ब्लु हाउस विजयी रहा। सीनियर ग्रुप में मैन ऑफ द सीरिज यासीन खान को मिला तो वहीं जुनियर ग्रुप में ऑफ द सीरिज अंश यादव को मिला ।

No comments