Breaking News

श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न #samadhannews365 #nirajchitravanshi #samadhanviews



भजन—कीर्तन के साथ हुआ भण्डारा, उमड़ी भारी भीड़
जौनपुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तारापुर (बदलापुर पड़ाव) का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ जहां श्री विष्णु, मां लक्ष्मी, भगवान शंकर, हनुमान जी व शनिदेव की मूर्तियों सहित मंदिर परिसर को भव्य साज-सज्जा करके विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। महिलाओं ने सुंदर काण्ड का पाठ किया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन भक्तों को प्रसाद वितरण व भण्डारा के साथ हुआ। इस अवसर पर समर्पित हास्पिटल के संचालक डा. नीरज गुप्ता, डा. रेनू गुप्ता, कमला देवी, ओम श्रीवास्तव, अंजू जायसवाल, अनुपमा श्रीवास्तव, एकता गुप्ता, अपर्णा श्रीवास्तव, हिमांशी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments