Breaking News

हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 78वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह

एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 78वाँ  स्वतन्त्रता दिवस समारोह

जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में 78 वाँ स्वतन्त्रता दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें निदेशक मुख्य अतिथि निदेशक डाॅ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव ने सर्वप्रथम माता सरस्वती व बाबू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्रों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ओजपूर्ण और देश भक्ति से ओतप्रोत भाषण प्रस्तुत किये इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में भारतीय स्वतन्त्रता के विषय में जानकरीयाँ दी और सभी छात्रों एवं शिक्षकों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाये दी। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी छात्रो का उत्साह वर्धन और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा है।  इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र मौजूद रहे।

No comments