Breaking News

एस एस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम।

सी० बी० एस० ई०  क्लस्टर 5 द्वारा वाराणसी में आयोजित अन्डर-14 खो-खो प्रतियोगिता में एस एस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने  लहराया परचम।

 जौनपुर ।  एस एस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वाराणसी के हैपी माडल स्कूल में आयोजित अन्डर-14 खो-खो  प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह ने छात्रो को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने भी सभी छात्रों को उनके योगदान के लिए बधाई दी। टीम कोच रोमी यादव टीम मैनेजर, श्रवण कुमार मौर्या, सहायक कोच ऋषभ जायसवाल के कुशल निर्देशन में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

No comments