विरोधी हवाएं
नव निर्माण में उड़ाने वाली धूल
उस निर्माण से निलकने वाली
फालतू धूल को विरोधी हवाएं
ही उड़ा देती हैं।
....💐.....💐.....💐......
सही काम करने के लिए
इतना सोचना क्यों पड़ता है
....💐.......💐.......💐.....
पौधे की वृद्धि बताती है
की पर्यावरण कितना अच्छा है।
.....💐.....💐.....💐.......
खुद आगे बढ़ने की पूजा
दूसरों की वृद्धि का विरोध
तुम्हारी पूजा कैसे फलित होगी?
....💐.....💐.....💐.......💐
तुम्हें सही नहीं
तुम्हारी पसंद ही चाहिए।
कहाँ मिल पाएगा,
आप ही बताइए।
......💐........💐.........💐........
भगवान ने सही दिया
इंसान ने अपने पसंद से
लीपापोती कर दिया।
#writer #neerniraj #nirajchitravanshi
No comments