घर चलता है तुम्हारे सहारे
इंतजामात तो इस कदर जारी है
की जैसे जिंदगी ही मौत पर भारी है।
.....💐......💐........💐.....
जिसके अनुसार होंगे
बस उसी के प्यारे होगे।
.....💐.......💐.........💐........
धनवान हो जाओ बस
तो चाहे भीड़ में रहो
चाहे अकेले रहो
सब निभ जाएगी।
......💐........💐..........💐........
यूँ तो समझता हूं, तेरे सारे इशारे
भगवान हो, तुम्हें छोड़ दूं कैसे?
मेरा तो घर चलता है तुम्हारे सहारे
.......💐........💐........💐......
मैनें सोचा योग्य हूँ
सब अच्छा बीत जाएगा
जिंदगी ने समझाया
चालांकी नहीं तो सब डूब जाएगा।
#writer #neerniraaj #nirajchitravanshi
No comments