Breaking News

भगवान की पूजा का अर्थ

 


भगवान की पूजा का अर्थ जब तक गलत निकालते रहेंगें तब तक पूर्णतः भाग्य भरोसे स्वयं का नुकसान ही करते रहेंगे ईश्वर की पूजा से प्राप्त ऊर्जा वह विद्युत धारा है जो किसी भी व्यक्ति को गति प्रदान करती है और इस "गति" के सहयोग से स्वयं के "प्रगति" पथ पर आपको ही चलना होगा। कई बार न जाने कितने लोग यहीं साम, दाम, दंड, भेद की नीति के अनुसरण में भी होते हैं वे पकड़े जाते हैं जो कच्चे खिलाड़ी या अनाड़ी हैं और पक्के खिलाड़ी को कौन पकड़े ये तो प्रभु ही जाने।

No comments