भगवान की पूजा का अर्थ
भगवान की पूजा का अर्थ जब तक गलत निकालते रहेंगें तब तक पूर्णतः भाग्य भरोसे स्वयं का नुकसान ही करते रहेंगे ईश्वर की पूजा से प्राप्त ऊर्जा वह विद्युत धारा है जो किसी भी व्यक्ति को गति प्रदान करती है और इस "गति" के सहयोग से स्वयं के "प्रगति" पथ पर आपको ही चलना होगा। कई बार न जाने कितने लोग यहीं साम, दाम, दंड, भेद की नीति के अनुसरण में भी होते हैं वे पकड़े जाते हैं जो कच्चे खिलाड़ी या अनाड़ी हैं और पक्के खिलाड़ी को कौन पकड़े ये तो प्रभु ही जाने।
No comments