Breaking News

आप किसी बंद दरवाजे को

 


प्रयोग की बातें!

आपकी जिस भी भगवान में आस्था है, उसी से समाधान मांग कर देख लो, रास्ता साफ साफ दिखाई देने लगता है, जितनी सच्ची साधना होगी, उतना ही तीव्र ऊर्जा का संचार होगा, और ऐसा इसलिये हो रहा होगा, कि भगवान के समक्ष, इस भाव से बैठने का मतलब, यह है कि, आप किसी बंद दरवाजे को खोलना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम इस सोच को स्वयं के विचार में रखना होगा, तो ही ताले को खोलने की युक्तियों को, आपके दिमाग में आने का रास्ता सुगम होगा, यह सब प्रकृति के विज्ञान के योग से घटित होगा। ईश्वर साधना के रास्ते, समाधान की ऊर्जा, उपलब्ध कराता है, जिसके संयोग से आप स्वयं गतिशील हो, समाधान को लब्ध हो जाते हैं।


#writer #nirajchitravanshi #neerniraj #truthoflife  #nirajbhartiya


प्रयोग से प्राप्ति तक... 

अनंत शुभकामनाएं🙏🌷

No comments