Breaking News

दिमाग स्थिर हो जाएगा,

 


जरा ईमानदारी से सोचकर देखिये की, 


आप सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हैं?

दिमाग स्थिर हो जाएगा, अब आपको स्वयं के सोचने की प्रक्रिया पर दबाव डालना होगा, 

तब भी आप तुरंत भीतर से कोई जवाब ही नहीं पाएंगे, और ऐसा इसलिए हो रहा है कि, आपने अपने संबंधों को इस नजर से कभी जानने की कोशिश ही नहीं किया।

इसलिए इस सवाल पर दिमाग तुरंत से कोई प्रतिक्रिया नहीं करता, इसकी वजह ये है कि इंसान हर वक्त 100 प्रतिशत सिर्फ अपनी पसंद को ही पसंद करता है, और संबंध कोई भी हो इंसान हर वक्त शत प्रतिशत किसी से प्रसन्न रह ही नहीं सकता, जिसके वजह से हमारे अवचेतन मन में, कोई छवि स्टोर नहीं रहती, इसलिये इस सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी के साथ तुरंत से दे पाना मुश्किल हो जाता है।


#writer #nirajchitravanshi #nirajbhartiya #psychologicalfacts #neerniraj

No comments