Breaking News

विज्ञान, साहित्य, हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का किया गया भव्य आयोजन

 


एस  एस पब्लिक स्कूल में विज्ञान, साहित्य, हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन आयोजित हुआ।

जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में दिनांक 23.11.2024 को विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। स्कूल के प्रबन्धक श्री विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने फीता काट कर एवं बाबूजी, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर छात्रों ने माँ सरस्वती की वंदना एवं स्वागतगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

प्रदर्शनी में बच्चो ने विज्ञान के माॅडल, श्वसनतन्त्र, ए0 टी0 एम0 का माॅडल, नये संसद भवन माॅडल, डैम परियोजना का माॅडल, कम्प्यूटर माॅडल, जलप्रदूषण, परिसंचरणतंत्र, अंग्रेजी भाषा के माॅडल, हिन्दी भाषा के माॅडल, संस्कृत भाषा के माॅडल, संगीत विषय जैसे-सितार, ढोलक, मृदंग, गिटार के माॅडल को प्रदर्शित किया। 


इस अवसर पर अभिभावक और छात्रो ने प्रदर्शनी का भरपूर अवलोकन किया। सभी छात्रो ने अपना उत्तम प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या  सीमा सिंह ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यालय का कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments