हाँ ये बात बिल्कुल सही है कि
[12/11, 23:02] Niraj:
हाँ ये बात बिल्कुल सही है कि आप अगर भजन कीर्तन करेंगे नाम जप करेंगे तो क्या भगवान आपको खाने को दे देंगे क्या तो निश्चितः ही जवाब होगा कि नहीं भगवान पूजा पाठ कर लेने से कुछ भी नहीं कर देंगे करना तो आपको ही होगा, लेकिन भगवान का नाम व कीर्तन भजन मन की अशांति, नकारात्मक विचारी मनोदशा का निदान कर नकारात्मक कोशिकाओं को नष्ट करके मन को शांति प्रदान करते हैं। फलतः आप किसी भी कार्य को ज्यादा कुशलता और मन लगाकर कर सकते हैं।
[12/11, 23:19] Niraj:
खान पान का असर बिल्कुल वैसा ही है जैसे पानी की ग्लास में मीठा डालने से मीठा व तीखा या खट्टा डालने से पानी वैसा ही हो जाता है आहार जैसा होता है व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है आहार तामसिक हुआ तो हमें पता भी नहीं चलता पर हमारी मनोवृत्तियां विकृत हो ही जाती हैं, हम स्वीकार नहीं कर पाते परन्तु असत् विचार हमारी आदत का हिस्सा बन जाते हैं। इन्हीं विचारों से अनभिज्ञ हम स्वयं को समझदार संजहने की भूल करते रहते हैं।
[12/12, 09:57] Niraj:
बौद्धिक स्तर पर रिश्ता समझौतों पर आधारित होता है।
जिसकी उम्र समझौते के सामंजस्य से परे टूट जाती है।
[12/12, 11:56] Niraj:
कार्य स्थल मंदिर
कार्य व्यवहार पूजा
धर्मानुसार समग्र प्रभु को अर्पण
भगवत मार्ग हो गया।
[12/12, 12:22] Niraj:
सामान्य समझ तो यह कहती है कि जिंदगी तो बस एक ही है मिलजुलकर हंसकर हंसाकर जीने में ही मजा है।
No comments