मृत्यु सबसे बड़ा सत्य है
मृत्यु सबसे बड़ा सत्य है
यही कारण है कोई जीवित रहते
सत्य होने का साहस कोई नहीं जुटा पाता।
यदि सत्य होने साहस ना भी जुटा पाए तो भी मौत तो होनी ही है।
मरते समय किसी प्रकार का कोई पश्चाताप न रह जाय अतः जितना हो सके सत्य होना चाहिये।
No comments