Posts

Showing posts from October, 2025

कार्तिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

Image
*एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर में  कार्तिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया*  जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर  में आज दिनांक 11.10.2025 कार्तिकोत्सव के तहत अंतर-विद्यालय श्रीरामचरितमानस के अंश का मंचन एवं तोरण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. अन्नू त्यागी (असि0 प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय), जौनपुर, अन्जू पाठक, नूतन पाण्डेय, स्कूल निदेशक डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी और माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।  इस प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीरामचरितमानस के अंश का मंचन एवं तोरण प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें नाटक में प्रथम पुरस्कार एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छात्र द्वितीय पुरस्कार डाॅ रिज़वी लनर्स जौनपुर  के  छात्र तृतीय पुरस्कार माउन्ट लिट्रा जौनपुर के...

"बदलते संसाधनों के प्रभाव" में "बदलता मन का विज्ञान"

Image
आज के मोबाइल युग की डिजिटल दुनिया में अनैच्छिक रूप से इकट्ठा हो रहे, छोटे छोटे टुकड़ो में, बिखरे ज्ञान से, उत्पन्न विचारों की अनियंत्रित बाढ़, इस कदर अतिविश्वासी वृत्ति में जकड़ती जा रही है कि आने वाले समय में विचारों से भरा हुआ अतिविश्वास, छलकने की आतुरता में बस बोलना पसंद करेगा।  अर्थात सर्वत्र सर्वज्ञता के भ्रम में आदेशात्मक वृत्ति का बोल बाला होगा। सुना बस उन्हें जाएगा जिन्हें किसी न किसी स्वार्थ, भय या दबाव में सुना जाना जरूरी होगा। वो भी सहनशीलता के अतिसीमित दायरे के उस पार अकल्पनीय विरोध के खतरे से बाहर नहीं होगा। #nirajchitravanshi ✍️

*लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*

Image
       जौनपुर । श्री चित्रगुप्त धर्मशाला रुहट्टा जौनपुर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।      कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष रामेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री-मोहन शंकर श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव, मुक्तेश्वर प्रसाद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधक के आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव "बच्चा भैया", दयाल शरण श्रीवास्तव अनुपम श्रीवास्तव रामेंद्र कुमार एडवोकेट संतोष निगम रजत श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, रजनीश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक, उमाकांत श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव शिवम श्रीवास्तव, सहित काफी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम, का संचालन सभा के महामंत्री श्यामल कांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।