जेसीआई चेतना का 11वां शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
जौनपुर । जेसीआई चेतना का 11वां अधिष्ठापन समारोह रविवार को रिवर व्यू होटल में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे एफ़ एम सरला महेश्वरी को निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव द्वारा शपथ दिलाई गई इसके उपरांत अध्यक्ष सरला माहेश्वरी द्वारा निर्वाचित सचिव वंशिका सिंह कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता व नवगठित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व विशिष्ट अतिथि मंडलाध्यक्ष गौरव सेठ ने दीप प्रज्ववलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा अपने संबोधन में नशा उन्मूलन व स्वच्छता अभियान पर संस्था के कार्यों की सराहना की व संस्था प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के नारे को चरितार्थ कर रही जों समाजसेवा कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही व जागरूकता का कार्य कर रही मंत्री गिरीश चंद्र द्वारा आश्वस्त किया गया समय समय संस्था द्वारा जों भी जनसरोकार से जुडा कार्य होगा उसमें शासन प्रशासन की ओर से जों भी सहयोग होगा उसे व पूरा कराने का प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि गौरव सेठ मंडलाध्यक्ष जोन तीन...