Breaking News

पूविवि में हैप्पीनेस एवं मोटिवेशन विषयक व्याख्यान आयोजित

# पूविवि में हैप्पीनेस एवं मोटिवेशन विषयक व्याख्यान आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय में जितेन्द्र प्रताप सिंह ने हैप्पीनेस एवं मोटिवेशन पर व्याख्यान दिया। श्री श्री रविशंकर की ग्लोबल संस्था आर्ट आफ लिविंग के शिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने हैप्पीनेस एवं मोटिवेशन विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में व्यवसायिक, अर्थशास्त्र, मानव संसाधन, वित्तीय अध्ययन एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय प्रमुख प्रो. विक्रमदेव आचार्य एवं संचालन कमलेश मौर्य और अबू सालेह ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संकाय प्रमुख ने प्रशिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments