Breaking News

वैज्ञानिक विधि व सही तरीका न होने से घर मजबूत नहीं हो सकताः एसकेपी गुप्त

# वैज्ञानिक विधि व सही तरीका न होने से घर मजबूत नहीं हो सकताः एसकेपी गुप्त
जौनपुर। समीपवर्ती जनपद सोनभद्र के चुर्क सीमेण्ट प्लाण्ट से सफलतापूर्वक उत्पादन शुरू करने के पश्चात् जेपी सीमेण्ट ने अपने चुनार प्लाण्ट से पुनः सीमेण्ट का उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है। साथ ही मार्केट शेयर को फिर से मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत कम्पनी ने अपने सीमेण्ट की क्वालिटी को और भी ज्यादा मजबूत करते हुये ग्राहकों को मिलने वाली तकनीकी सेवा में विस्तार करने की एक व्यापक योजना बनायी है। उक्त बातें कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एसकेपी गुप्त ने जनपद आगमन पर एक वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद स्थित सदवा प्लाण्ट एवं सोनभद्र के चुर्क व चुनार प्लाण्ट से सीमेण्ट उत्पादित करके जेपी सीमेण्ट उत्तर प्रदेश के सभी बाजारों में अपनी लीडरशिप मजबूत करने को कटिबद्ध है। अन्त में उन्होंने बताया कि कम्पनी ने अपने प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान से राजमिस्त्री, सीमेण्ट कारीगरों, ठेकेदारों एवं इंजीनियरों को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षित कर रही है। सीमेण्ट की क्वालिटी चाहे जितनी अच्छी क्यों न हो लेकिन जब तक सीमेण्ट प्रयोग करने की वैज्ञानिक विधि एवं सही तरीका ज्ञात न हो, तब तक मजबूत घर का निर्माण नहीं हो सकता है। इस अवसर पर उनके साथ तमाम अधिकारी, कर्मचारी, डीलर आदि उपस्थित रहे।

No comments