बालिका सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
# बालिका सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जौनपुर। जनपद के करंजाकला ब्लाक के सभागार में बालिका सुरक्षा जागरूकता के तहत एक दिवसीय कार्यशाला हुआ जहां तमाम शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में भाग लिया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि बालिका सुरक्षा हम सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ हरिराम की महत्वपूर्ण भूमिका है। कानूनी पहलू को आज हमें सामाजिक पहलू में बदलने की जरूरत है। पहल व बच्चों के साथ उनकी समस्या व निवारण में भागीदारी होना भी जरूरी है। उन्होंने बच्चों के साथ होने वाले गुड टच बैड टच के बारे में विस्तृत चर्चा किया। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि बालिका सुरक्षा कार्यक्रम लगातार आमजन के बीच में चर्चा होने की आज जरूरत है। बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच में इसकी चर्चा का मुख्य कारण यह है कि बढ़ती घटनाओं की प्रवृत्ति कम हो और जनमानस का बालिकाओं और महिलाओं के सौहार्दपूर्ण वातावरण बने। खण्ड विकास अधिकारी वीरभान सिंह ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को समाज में एक सशक्त सुरक्षित माहौल दिया जा सकता है परंतु समाज को अपनी नजरिया बदलने की जरूरत कार्यक्रम न बनकर रह जाय, बल्किं एक ऐसा माहौल बने जिससे जनमानस में यह संदेश जायेगी। इस अवसर पर सोशल स्टडी प्वाइण्ट के राम सागर विश्वकर्मा, विमल यादव, शिक्षक शैलेन्द्र पाल, राममूरत, हाशिम, दिलीप सिंह, अर्चना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments