कलावती अस्पताल में निशुल्क शिविर आयोजित, सैकड़ों हुये लाभान्वित
# कलावती अस्पताल में निशुल्क शिविर आयोजित, सैकड़ों हुये लाभान्वित
जौनपुर। शाहगंज नगर के भादी खास मोहल्ला स्थित पीसी कलावती मेमोरियल हास्पिटल में निःशुल्क परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर लगा जहां 240 मरीजों का परीक्षण करके उचित सलाह दी गयी। साथ ही सभी को निःशुल्क दवा भी वितरित किया गया। अस्पताल के संचालक डा. प्रेम प्रकाश गौतम के नेतृत्व में इलाहाबाद से आये न्यूरो चिकित्सक रितिका रानी, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ शशिकान्त व दन्त रोग विशेषज्ञ हरीश चन्द्रा सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों के रोगों की जांच करके निःशुल्क दवा दिया। इस अवसर पर डा. जेएन वर्मा, डा. फिरतू राम प्रजापति, डा. दीपक कुमार, डा. एके सूर्या, विनीता गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments