ब्लासम केयर क्लासेस में परीक्षा को लेकर चली विशेष बैच
# ब्लासम केयर क्लासेस में परीक्षा को लेकर चली विशेष बैच
खेल व टेस्ट के आधार पर कई बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार में स्थित ब्लासम केयर क्लासेस में बोर्ड परीक्षा को लेकर विशेष बैच बनाकर तैयारी करवायी गयी। यह बैच ई-टेस्ट लेकर बनायी गयी जिसमें रियांशु, सौम्या, इशिका, कुलशाकर, हर्षित, मनीष, कुनाल, हर्षवर्धन, मो. सैफ, सूफियाना, अपूर्वा, प्रियांशी, अंशिका, सचिन, रिशू, काजल, विशाल, अभिषेक, खुशबू, प्रियंका, अमन, मो. आशिक आदि हैं। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को स्पोर्ट्स गेम कराकर उनको पुरस्कृत किया गया जहां शतरंज में शिवांश प्रथम-शुभम द्वितीय, कैरम में मो. आरिफ प्रथम, सूडो में मो. आसिफ प्रथम रहे। साथ ही उपस्थिति, व्यवहार एवं टेस्ट के आधार पर वैभव, सत्यम, क्रीति, मो. आसिफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सिद्धार्थ, कविता, रागिनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में क्लासेस के निदेशक शक्ति श्रीवास्तव एवं पवन श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
No comments