लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने किया ‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम
जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित मिल गेट पर बुधवार को नेकी की दीवार कार्यक्रम के अन्तर्गत नेकी की दुकान लगायी गयी। इस दौरान लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने मौजूद जरूरतमंदों को मात्र 2 रूपये लेकर पहनने योग्य कपड़े दिये। इसके पहले नेकी की दीवार का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल ने किया। तत्पश्चात् इस नेक आयोजन के लिये संस्था की तारीफ करते हुये कार्यक्रम के सफलता की बधाई दिया। संस्थाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि जिन्हें जिसकी जरूरत ज्यादा है, उन तक हम अपनी सेवाएं दे सके, यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, डा. एसएल गुप्ता, सचिव संजीव जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, रविकांत जायसवाल, डा. डीके गुप्ता, महेन्द्र जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी, मो. अब्बास, राजपत जायसवाल, मनोज पाण्डेय, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रूपेश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments