Breaking News

आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने डीएम से की शिकायत

# आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने डीएम से की शिकायत
जौनपुर। आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने जिलाधिकारी से मिलकर कोटेदारों की समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से फेडरेशन ने कहा कि ई पास मशीनों में अधिक नेटवर्क खराब रहता है जिससे कार्डधारकों से सम्बन्ध खराब होते हैं। मशीन की बैटरी बैकप बहुत कम है। अगर बिल की पर्ची 40-50 निकाली जाय तो मशीन बैठ जाती है। बैटरी चार्ज करने में 3-4 घण्टे लग जाते हैं। अन्त्योदय पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से बनाया गया है। अपात्र कार्ड का कोटेदार का कोई दोष नहीं है। गोदाम पर तैनात ठेकेदार डोर स्टेप डिलवरी नहीं दे रहे हैं। इस अवसर पर पद्माकर उपाध्याय, महेन्द्र यादव, राकेश चौहान, दीनानाथ चौबे, दयाशंकर निगम, राकेश मिश्र सति तमाम कोटेदार मौजूद रहे।

No comments