Breaking News

कार्यवाहक प्रधानाचार्य सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

# कार्यवाहक प्रधानाचार्य सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
सर्वोदय इण्टर कालेज शुदनीपुर के प्रबन्धक ने की थी शिकायत
जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कालेज शुदनीपुर के प्रबन्धक डा. ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा की गयी शिकायत पर मड़ियाहंू कोतवाली पुलिस ने पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मुकदमा गोलबंद होकर अधिकार न होने के बाद भी फर्जी अभिलेख तैयार करने, फर्जी ढंग से धन प्राप्त करने की नियत से अपने कार्यकाल का दुरूपयोग करने, धोखाधड़ी करके विद्यालय को हानि पहुंचाने, वित्तविहीन विषयों के छात्रों का छात्र शुल्क कई लाख रूपये सम्बन्धित खाते में न जमा करके गबन करने पर दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य दशरथ यादव पुत्र रामजीत निवासी पसियाही कला थाना नेवढ़िया, मनीराम यादव निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा एवं फर्जी ढंग से प्रबन्धक बने ज्ञानचन्द यादव पुत्र भवानी चरण निवासी सदलपुर थाना मड़ियाहूं हैं। उपरोक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रबन्धक डा. ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दशरथ यादव सहित 6-7 लोगों ने चयन बोर्ड से चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर वेतन भुगतान कराने, कूटरचित एवं फर्जी प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव के आधार पर धोखा देकर फर्जी ढंग से एकल स्थानान्तरण के माध्यम से सामान्य वर्ग के सहायक अध्यापकों को हटाने, अन्य पिछड़े वर्ग में पद रिक्त न होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक को कार्यभार ग्रहण कराने, वेतन भुगतान कराने जैसा आपराधिक कार्य अधिकार न होने के बावजूद भी किया है।

No comments